ऐसा विश्वास किया जाता है कि शैतान शुरू से ही बुरी आत्मा नही था। किसी समय में उसने खुदा की बडी इबादत की थी। जितनी और जैसी इबादत उसने की खुदा की, शायद ही किसी ने की हो। वो एक अच्छी आत्मा था। खुदा को बडा जानने और मानने वाला था।
आखिर फिर ऐसा क्या हुआ कि वो खुदा का दुश्मन बन गया। धर्म के अनुसार इसका कारण था अहंकार और समय के अनुसार इसका कारण था अन्नाय। धर्म के अनुसार, परमेश्वर के आदेश का पालन न करना, उसका अहंकार था, और इसी के कारण उसे स्वर्गिक सुखों से वंचित कर दिया गया। यह परमेश्वर के द्वारा उस पर की गयी दंडात्मक कार्रवाई थी। शैतान के अनुसार, उस समय, उसके साथ अन्नाय हुआ और इसी कारण वो खुदा का दुश्मन बन गया।